Meesho Reselling क्या है ओर कैसे करे/How to do Reselling from Messo complete Guide In Hindi In 2024

Meesho Reselling क्या है और कैसे करें?

Introduction

Meesho Reselling एक एसा बिजनस मॉडल है । जिसमे आपको कोई समान रखने की जरूरत नहीं है । आप डायरेक्ट Meesho पर अवलिबल प्रोडक्ट को बेच सकते हो ।

Meesho एक ऐसा इंडियन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है । जिसमे ज्यादा तर छोटे बिजनसस ओर इंडिविदुअल्स को अपना खुद का एक स्टोर खोलने का मोका देता है


इस ब्लॉग पोस्ट मे हम जानेंगे की Meesho Reselling क्या है । इसे कैसे करे । Meesho Reselling के क्या -क्या फायदे है । ओर कुछ आसान से सवाल ओर जवाब । ओर Meesho Reselling करके कोन -कोन successful हुआ है

Meesho Reselling क्या है और कैसे करें?

1.Meesho Reselling क्या है?

Meesho Reselling ऐसा तरीका है । पैसे कमाने का जिससे आप Meesho के ऊपर जीतने प्रोडक्ट लिस्टिड है आप उन्हे रेसेलिंग करके बेच सकते हो ओर इसमे आपको उन प्रोडक्ट को स्टोर करने की भी कोई जरूरत नहीं होती है

जैसे की अगर आपका कस्टमर आपके प्रोडक्ट को खरीदता है । तो आपको उस प्रोडक्ट को अपने कस्टमर के लिए ऑडर करना है । ओर मीशों उस प्रोडक्ट को कस्टमर के अड्रेस पर सीधा भेज देता है ।

2.Meesho Reselling कैसे करें?

Meesho एप डाउनलोड ; Meesho Reselling करने के लिए सबसे पहले आपको Meesho एप को डाउनलोड करना होगा । उर उसमे आपको अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना होगा ।

प्रोफाइल सेटअप ; रजिस्टर करने के बाद आपको अपनी प्रोफाइल को सेटअप कर लेना है , जैसे की ; अपना नाम प्रोफाइल फोटो ओर बैंक डिटेल्स / ये सारी चीजों को भर कर अपनी प्रोफाइल को वेरफाइ कर लेना ।

प्रोडक्ट चुनना; Meesho Reselling करने के लिए आपको अपने लिए बेस्ट प्रोडक्ट चुनना होगा । ओर आपको मॉसम , त्योहार , ऑफर , को ध्यान मे रखते हुए आपको अपना प्रोडक्ट चुनना है । जैसे सर्दियों मे जाकेट , सुअटेर , सकफ़ । जैसे प्रोडक्ट को चुनना है , ओर गर्मियों मे ; जूस मैकर । फेन । ओर टी शर्ट । आदि जैसे प्रोडक्टस को चुनना है ।

प्रोडक्ट को प्रोमोट कैसे करे ; अपने प्रोडक्ट के फोटो को थोड़ा बहुत अट्रैक्टिव बनाए ओर उन्हे सोशल मीडिया पर शेयर करे जैसे फेस्बूक मार्केटप्लेस ।

ऑर्डर प्रोसेस ; जब कोई कस्टमर आपके प्रोडक्ट को खरीदता है तब आपको मीशों से उस प्रोडक्ट को अपने कस्टमर के लिए उसके अड्रेस पर ऑर्डर कर देना है ; ओर वो ऑर्डर मीशों उस ऑर्डर को उस कस्टमर तब पहुचा देगी ओर आपको अपना कमिशन मिल जाएगा ।

3.Meesho Reselling के फायदे?

Low Investment ; इस बिजनस मॉडल मे आपको न तो प्रोडक्ट को अपने पास रखना है न ही आपको खरीदना है इसलिए इसमे इनवेस्टमेंट कम होती है ।

Flexible Time: इसमे आपको कोई जॉब के तरह काम नहीं करना होता है ; इसमे आप अपमे टाइम के अकॉर्डिंग काम कर सकते हो जैसे की आपको अगर इसे पार्ट टाइम करना है तब भी आप इसे अछे से कर सकते हो ।

Risk : आपको कोई प्रोडक्ट रखने की कोई जरूरत नहीं होती इसलिए आपको इसमे कोई रिस्क नहीं होता है ।

अगर आप भी घर बैठे फेस्बूक से पैसे कमाना चाहते हो

4.Meesho Reselling के नुकसान?

LOW Margin;प्रोडक्ट की प्राइस कम होने के कारण आपका मार्जिन कम होता है ।

Delivery time: काभी-काभी डेलीवेरी मे देरी हो जाती है । तो आपका कस्टमर आपसे सैटिस्फाइ नहीं होता है ।

Customer support: Meesho Reselling आप अकेले करते हो । तो आपको ही अपने कस्टमर से बात करनी होगी ओर उनकी प्रॉबलम को ठीक करना होगा । आप अकेले हर कस्टमर को हेअण्डेल नहीं कर पाओगे तब आपको प्रॉबलम होगी

Branding की कमी : Meesho Reselling के प्रोडक्ट पर आप अपनी खुद की ब्रांडिंग नहीं कर पाओगे जिससे आपका कोई ब्रांड नहीं होगा इससे आपको बब्रांडिंग मे कमी हो सकती है ।

5.Meesho Reselling Successfull Stories

Introduction
सक्सेसफूल स्टोरीस हमेशा बेगीननर्स को इन्सपाइर करती है । और प्रैक्टिकल जानकारी देती है । Meesho Reselling मैं भी कई लोगों ने अपनी स्टोरी शेयर की है जो नए resellers के लिए हेल्पफुल रहेगा ।

Example 1: Riya Sharma

रिया शर्मा एक हाउसवाइफ है । जो Meesho के Reselling से अपना बिजनस चला रही है । उन्होंने सोशल मीडिया नेटवर्क का उसे करके अपने प्रोडक्ट को प्रोमोट किया और वो आज महीने के 30,000 हजार से लेकर 50,000 हजार तक कमा रही है ।

रिया का कहना है की मीशों ने मुझे घर बैठे अपना बिजनस सुरू करने का मोका दिया । ओर आज मे फाइनैन्शल फ्री हूँ ।

Example 2: Amit Verma

अमित वर्मा एक कॉलेज स्टूडेंट है ,। जो पार्ट टाइम Meesho Reselling करते है । उन्होंने अपने कॉलेज के फ़्रेंड्स और फॅमिली सर्कल मैं अपने प्रोडक्ट को प्रोमोट किया और वो अपनी पॉकेट मनी से ज्यादा कमा रहे है ,

अमित कहते है Meesho के Reselling ने मुझे अपने कॉलेज से एक्सपेनसेस को मैनेज करने मे हेल्प की है ।

6. Tips for Beginners

Product Research: हमेशा टट्रेंडिंग और हाई डिमैन्ड वाले प्रोडक्ट की चुने । उसके लिए आप मीशों एप पर प्रोडक्ट का रिव्यू और रेटिंग चेक कर लेना ।

Social Media Presence: आपको अपने सोशल मीडिया की प्रोफाइल को ऐक्टिव रखना है । आपको अपने प्रोफाइल पर डेली 3 पोस्ट करनी है अपने प्रोडक्ट से रेयलटेड ।

Customer Engagement: कस्टमर से साथ रेगुलर इनरैक्शन करो ओर उंसके फीडबैक को सिरीऔसली लो और उनकी हेल्प करो ।

Attractive Promotions: आपको काभी-काभी अपने प्रोडक्ट को सेल आउट करने के लिए कुछ डिस्काउंटस और ऑफर भी देने होंगे ।

Consistent Effort: रेगुलर अपने बिजनस पर काम करे और थोड़ा सब्र रखे

AI and Automation: फ्यूचर मैं ai ऑटमैशन टूल्स का उज बढ़ेगा । और रेसेलिंग का प्रोसेस और भी आसान हो जाएगा ।

Sustainability: सस्टैनबल और एको-फ़्रेंडली प्रोडक्टस की डिमैन्ड बढ़ रही है । और ये फ्यूचर मे एक मेजर ट्रेंड सकता है ।

Personalization: पर्सोनलिजेड शॉपिंग experiences प्रवाइड करना एक मेजर ट्रेंड बन रहा है । जिस मे ai का उज होता है ।

Mobile Commerce: मोबाईल फोन के थ्रो शॉपिंग करना और भी पोपुलर होता जा रहा है। जो फ्यूचर मे और भी ग्रोव होगा ।

Social Commerce: सोशल मीडिया प्लाटफॉर्म्स पर डायरेक्ट सेलिंग और शॉपिंग का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है । जो फ्यूचर मे और भी प्रेवलन्ट होगा ।

FAQ (Frequently Asked Questions)

1.Meesho Reselling kya hai?

Meesho Reselling एक एसा बिजनस मॉडल है । जिसमे आपको कोई भी प्रोडक्ट को स्टोर करने की जरूरत नहीं है। ओर आप प्रोडक्ट को बेच सकते हो ।

2.Meesho par Reselling kaise karein?

सबसे पहले Meesho एप डाउनलोड करे ? अपनी प्रोफाइल सेटअप करे बेचने के लिए एक प्रोडक्ट चुने । उसे प्रोमोट करे ओर अपने कस्टमर के लिए ऑर्डर करे ।

3.Meesho Reselling ke faayde kya hain?

इसमे आपको कोई भी इनवेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं है , अपने हिसाब से काम कर सकते हो । और आपको कोई भी समान को अपने पास रखने की भी जरूरत नहीं है ।

4.Meesho Reselling ke nuksaan kya hain?

कम मार्जिन, डेलीवेरी टाइम, कस्टमर सपोर्ट, की कमी ओर ब्रांडिंग की कमी ।

5.Kya Meesho Reselling safe hai?

हाँ । मीशों एक भरोसेमंद एप है इसे 14.5cr लोग उसे करते है । 1.2cr लोग मीशों से रेसेलिंग कर रहे है । इसलिए मीशों एक भरोसेमंद और सैफ एप है ।

Conclusion

Meesho Reselling एक बहुत अच्छा तरीका है online पैसे कमाने का खासकर उन लोगों के लिए जिनके पास ज्यादा पैसे नहीं है । वो अपना बिजनस कम इनवेस्टमेंट से सुरूकर सकते है ।
इसके फायदे और नुकसान को ध्यान मे रखते हुए । आप इस बिजनस को अपने हिसाब से सुरू कर सकते हो ।
मे उम्मीद करता हु अब आपको और कुछ जानने की जरूरत नहीं है Meesho Reselling के बारे मे मैंने आपको हर एक जकरिया दे दी है ।

Leave a Comment