Best Programming Laptop For Student's in India 2024

Introduction

आज की इस डिजिटल दुनिया मे एक स्टूडेंट के लिए Budget Programming Laptop ढूँढना बहुत मुस्किल है । और सबसे ज्यादा तब जब आपका बजट 45000 हजार स कम हो ।

इस ब्लॉग पोस्ट मे हम आपको बताएंगे कुछ Budget Programming Laptop के बारे मे जो आपको 45000 के अंदर आए और उसमे आप बड़े ही आराम से प्रोग्रामिंग कर सके या सीख सके।

और प्रोग्रामिंग ही नहीं बल्कि आप उसमे विडिओ एडिटिंग और हकली फुलकी गेमिंग भी कर सकते है । और भी बहुत कुछ कर सकते है तो चलिए सुरू करते है ।

Why Budget Programming Laptops are Important for Students

Affordability: हर एक स्टूडेंट की एक बजट लिमिट होती है । और महंगे लैपटॉप अफोर्ड करना हर एक स्टूडेंट के बस मे नहीं है ।

Performance: आज कल के बजट लैपटॉप भी काफी अच्छे और सफिशन्ट होते है। जो बेसिक और हेवी वर्क जैसे प्रोग्रामिंग और विडिओ एडिटिंग के लिए काफी है।

Portability: अगर लेप्टोप की बात की जाए तो ये केरी करने मे बहुत ही अच्छा ऑप्शन है क्योंकि ये बहुत ही अलका होता है । इसे स्टूडेंट अपनी क्लाससेस या प्रोजेक्ट मे आसानी से ले जा सकते है।

कुछ एसी चीजे जो एक Budget Programming Laptop मे होनी चाहिए ।

Processor (CPU): Intel i5 या Ryzen 5 processor के साथ कम से कम होना चाहिए .

RAM: कम से कम 8GB RAM होना जरूरी है जिससे लैपटॉप हैंग न हो ।

Storage: SSD जरूरी है क्योंकि यह HDD के मुकाबले मे काफी तेज होती है।

Display: Full HD 14-15.6 inch का डिस्प्ले प्रोग्रामिंग मे काफी मददगार रहेगा ।

Battery Life: अगर बैटरी बैकअप की बात की जाए तो कम से कम 6 घंटों का होना चाहिए जिससे आप अपने किसी भी प्रोजेक्ट को पूरा कम्प्लीट कर सको

Portability: उसका वजन ज्यादा नहीं होना चाहिए .

Keyboard: एक प्रोग्रामेर के लिए टायपिंग एक मैन रोल प्ले करती है। इस लिए आपके लिए कम्फर्ट का पूरा ध्यान रखा जाएगा ।

Top 5 Budget Programming Laptops Under ₹45,000

1.Dell Inspiron 15 3511

Budget Programming Laptop / Best Programming Laptop For Student's in India 2024
Budget Programming Laptop For Students in India 2024
ProcessorIntel i3 11th Gen
RAM8GB
Storage256GB SSD
Price₹36,899
ProsGreat build quality. responsive keyboard
Consi3 processor is limited to heavy tasks

2. HP 15s

Budget Programming Laptop / Best Programming Laptop For Student's in India 2024
Budget Programming Laptop
ProcessorAMD Ryzen 5 3500U
RAM8GB
Storage512GB SSD
Price₹41,990
ProsFast SSD, good display quality, Ryzen processor offers good performance
ConsBattery life is average

3. Lenovo Ideapad Slim 3i

Best Programming Laptop For Students in India 2024
ProcessorIntel i3 12th Gen
RAM8GB
Storage512GB SSD
Price₹35,400
ProsAffordable, lightweight, great display
ConsNot suitable for very heavy programming tasks

4. Acer Aspire Lite

Budget Programming Laptop / Best Programming Laptop For Students in India 2024
ProcessorIntel i5 12th Gen
RAM8GB
Storage512GB SSD
Price₹39,990
ProsGood multitasking capability, full HD display
ConsBattery backup could be better

5. ASUS VivoBook 14

Budget Programming Laptop
ProcessorAMD Ryzen 3 7320U
RAM8GB
Storage512GB SSD
Price₹30,889
ProsLightweight, good display quality
ConsPerformance limited for intensive programming tasks

इसे भी जरूर पढ़े / Top 10 Best Dropshipping Niches in India in Hindi 2024

Pros and Cons of Budget Programming Laptops

Pros;

Affordability: आपको कम दाम मे एक अच्छी परफॉरमेंस वाला लैपटॉप मिल जाता है ।

Portable: अगर लैपटॉप की बात की जाए तो यह हल्का और काही भी ले जाने के लिए आसान होता है ।

Intermediate Tasks: यह लैपटॉप हल्के और हेवी काम जैसे प्रोग्रामिंग और एडिटिंग के लिए काफी होते है ।

Multiple Options: ₹45,000 मे वैसे तो बहुत सारे लैपटॉप मिलते है । पर यह लैपटॉप कुछ खास है जिन्हे मैंने चुना है ।

Cons;

Not for Heavy Programming: अगर आप बहुत बड़े टास्क करते हो जैसे घंटों घंटों तक प्रोग्रामिंग या फिर विडिओ एडिटिंग तो आपको कुछ लिमिटीऑन मिल सकती है ।

Average Battery Life: अगर आप एक हेवी काम करें वाले यूजर हो तो आपको 6_7 घंटों का बैकअप कम पढ़ सकता है।

Lower Build Quality: एक महंगे लैपटॉप के मुकाबले मे बिल्ड क्वालिटी थोड़ी कम हो सकती है इसमे आपको समझोता करना होगा ।

Conclusion

अगर आप एक स्टूडेंट है और एक budget programming laptop ढूंढ रहे है तो ऊपर दिए गए ऑप्शन आपके लिए बहुत अच्छे हो सकते है ।

₹45,000 के बजट मे यह लैपटॉप आपको एक अच्छी परफॉरमेंस ,आराम से काही भी ले जाने के लिए सही है और तो और इसे खरीदना भी इतना मुस्किल है ।

पर आप अपनी जरूरते के हिसाब से इनमे से किसी एक बेस्ट लैपटॉप को चुन सकते हो । और आप अपनी Coding के सफर को आराम से सुरू कर सकते हो

FAQs (Frequently Asked Questions)

1. Intel i3 processor programming ke liye kaisa hai?

नये लोगों के लिए इंटेल का i3 प्रोसेसर सही है लेकिन अगर आपको हेवी काम जैसे प्रोग्रामिंग | विडिओ एडिटिंग या फिर गेम्स खेलने है तो फिर इंटेल की तरफ से आने वाला i5 या फिर Ryzen की तरफ से आने वाला Ryzen 5 बेस्ट चॉइसे हो सकती है ।

2. SSD hona zaroori hai kya programming laptop mein?

हाँ । ssd होना बहुत जरूरी है। क्योके ये hdd के मुकाबले मे काफी तेज होती है । और अगर आप इससे कोई हेवी टास्क जैसे प्रोग्रामिंग करते हो तो वहा पर ssd बहुत काम आने वाली है। इससे आपका लैपटॉप जल्दी boot_up होगा ।

3.Programming ke liye kitna RAM hona chahiye?

अगर आप कोई हेवी काम करना हो तो कम से कम 8GB RAM होना जरूरी है । इससे आप प्रोग्रामिंग और विडिओ एडिटिंग अच्छी तरह से कर सकते हो । पर अगर आपकी 16GB RAM हुई तो आपके लिए और भी अच्छा है ।

4. ₹45,000 ke andar best laptop kaun sa hai?

अगर 45000 के अंदर कोई बेस्ट लैपटॉप है तो यही है HP 15s with AMD Ryzen 5 processor इस लैपटॉप की मदद से आप प्रोग्रामिंग और मल्टीटैस्किंग दोनों ही बड़े आराम से कर सकते हो ।

5. Kya budget laptops ki battery life kam hoti hai?

अगर बजट कम होने के साथ कुछ चीजे तो कम मिलती है । जैसे बैटरी कम होना अगर आप नॉर्मल उज करते हो तो कम से कम 6_7 घंटों का बैकअप आराम से दे देगी । और अगर आप हेवी टास्क जैसे विडिओ एडिटिंग करते हो तो कम से कम 4_5 घंटे तक चल जायेगे ।

Leave a Comment