भारत में घर पर टी शर्ट प्रिंटिंग बिजनस कैसे शुरू करें| How to start t shirt printing business At home in India 2024
introduction
हर किसी का सपना होता है कि वो अपना खुद का एक बिजनेस शुरू करे पर सभी को पता है खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए बहुत पेसो की जरुरत होती है
पर आज मैं आपके लिए t shirt printing business लाया हूं जिसमें आपको ज्यादा पैसा लगाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी, ओर आप t शर्ट प्रिंटिंग का business को घर बेठे ही सुरू कर सकते हो ?
1. How to start a T-shirt printing business At home in India in 2024
1.1 T-shirt printing business करने के लिए क्या-क्या समान की जरूरत होगी ?
- प्लेन टी शर्ट
- टेफ़लोन शीट
- सब्लिमेशन टेप
- सब्लिमेशन प्रिंटर
- इंक यानी स्याही
- प्रिंटिंग के लिए मशीन {heat press machine}
1.2, Plan T-shirt
सबसे पहले आपको प्लेन टी शर्ट खरीदनी होगी । जिसकी वाल्यू कम से कम 60 -150 रुपये होगी । जिसमे आप आपकी desing प्रिन्ट करेंगे जिसको आप मार्केट मे कम से कम 200 से 400 रुपये तक बेच सकते हो ।
एक बात का आपको ध्यान रखना है खास तोर पर की आपकी टी शर्ट का कपड़ा बेस्ट होना चाहिए ओरो से तभी आप अपने बिजनस को आगे तक ले जा सकते हो ।
1.3, Taflon sheet
टेफ़लोन शीट की जरूरत अपकओ अपने प्रिन्ट के desing को प्रिन्ट करने के लिए पड़ेगी । यह एक कागज की तरह होता है जो आपके desing को टी शर्ट पर प्रिन्ट करने मे आपकी मदद करगा । इसकी कोस्ट लगभग 1299 है । ओर आप अपने एरिया मे एक बार चेक जरूर कर लेना ।
1.4, Sublimation Tap
सब्लिमेशन टेप की जरूरत आपको जब पड़ती है जब आप टी शर्ट के प्रिन्ट को प्रिन्ट करते है तो वो प्रिन्ट कही हिल न जाए इसलिए सब्लिमेशन टेप की जरूरत पड़ती है । इसकी कोस्ट भी लगभग 80 – से लेकर 120 रुपये तक होती है ।
1.5, Inks
इंक यानी स्याही की जरूरत आपको अपने प्रिन्ट किए हुई desing मे जो कलर होंगे उसमे पड़ेगी । जिससे आपके प्रिन्ट मे कलर दिखेंगे ओर टी शर्ट सुंदर भी लगेगी । इसकी कोस्ट 3500/liter है । पर आपका 500/ml से काम सुरू हो जायगा ।
1.6, Sublimation Printer’s
इसे चलाने के लिए आसब्लिमेशन प्रिंटर जो आपके इस पूरे business मे काम आने वाली मशीन है । जिससे आप नए – नए Design बनाओगे ओर टेफ़लोन शीट पर प्रिन्ट करके अपने टी शर्ट पर प्रिन्ट करोगे इसको चलाने के लिए आपको computer की जरूरत होगी ।
इसकी कोस्ट लगभग 27000 से लेकर 1.5 लाख तक मिल जाएगी ।
प लिंक पर क्लिक करके YouTube पर विडिओ देख सकते है ।
1.7, Sublimation heat press machine
आपको पता लग जाएगा । heat press machine की कोस्ट लगभग 12000 से सुरू हो जाती है ।
अगर आपको मशीन केसे चलनी है । समझ मे नहीं आ रहा है तो मे heat press machine को केसे चलाए इसकी भी वीडियो का लिंक डाल दूंगाheat press machine जिससे प्रिन्ट आपके टी शर्ट पर होगा ।
सबसे पहले आपको मशीन को चालू करनी है ओर आपको उसमे टाइमर / ओर टेम्परेचर सेट करना होगा टाइम 70 सेकंड ओर टेम्परेचर जिससे टी शर्ट जेसे ही प्रिन्ट हो जाएगी
2. प्रिन्ट की हुई टी शर्ट को केसे बेचे ओर कहा ?
प्रिन्ट हुई टी शर्ट को बेचने के आपके पास दो तरीके है । पहला online या फिर offline ?
2.1 टी शर्ट को online केसे बेचे ?
टी शर्ट को online बेचने के भी दो तरीके है । पहला या तो आप किसी ओर प्लेटफॉर्म की हेल्प ले सकते है । जेसे की amazon / Flipkart/ Messo / आदि । जेसे प्लेटफॉर्म पर आप अपना खुद का स्टोर खोल के अपना टी शर्ट प्रिंटिंग का बिजनस खोल सकते है। ओर प्रिन्ट हुई टी शर्ट को बेच सकते हो ।
या फिर आप अपनी खुद की एक वेबसाईट बना कर उससे भी अपना टी शर्ट प्रिंटिंग का बिजनस सुरू कर सकते है।
वेबसाइट बनाने के लिए अपकों एक डोमेन ओर होस्टिंग की जरूरत होगी । होस्टिंग ओर डोमेन का बेस्ट buy लिंक मे दे दूंगा । मेरे लिंक से जॉइन होने से आपको 10% off मिलेगा ।
2.2 टी शर्ट को offline केसे बेचे ?
टी शर्ट ऑफलाइन बेचने के लिए आपको स्कूल / कॉलेज / मंत्री की पार्टी | या फिर किसी अकेडमी से बात करनी होगी । ओर उनके ब्रांड का लोगों अपनी टी शर्ट पर प्रिन्ट करके उन्हे आपको सेल कर देनी है ।
या फिर आपको अपने अरिए मे सबसे भीड़ वाली जगह किराए पर लेनी होगी । ओर टी शर्ट बेचना सुरू कर देना है ।
इसे भी जरूर पढे/ Meesho Reselling क्या है? ओर कैसे करे?
3. What will be the total expenses of the T-shirt printing business?
Name | Quantity | Price |
सब्लिमेशन टेप | 2 | 530 |
टेफ़लोन शीट | 16×24/5 piece | 1299 |
इंक यानी स्याही | 500/ml | 1499 |
प्लेन टी शर्ट | 100 | 9000 |
प्रिंटिंग के लिए मशीन {heat press machine} | 1 | 14,750 |
सब्लिमेशन प्रिंटर | 1 | 26,999 |
Total = 54,000 Around |
4. Important documents for t-shirt printing business
Business License | |
Employer Identification Number (EIN) |
Sales Tax Permit |
Resale Certificate |
Insurance |
Supplier Agreements |
Supplier Agreements |
5. T Shirt Printing Row Material Supplier Contact Details
Company Name | MY Print |
Importer Name | Epson India Pvt. Ltd |
Importer Address | The Millena Tower A, Bangalore – 560008. |
Country Of Origin | Indonesia |
WhatsApp number | 62944-35698 |