30000 हजार मे आने वाले बेस्ट गेमिंग फोन 60fps/Top 5 best 60fps gaming phones under 30000
introduction
अभी के टाइम पर हर कोई Best Gaming फोन लेना चाहता है । पर गेमिंग फोन हर किसी के बजट मे नहीं होते है । इसलिए आज मे आपके लिए top 5 best 60fps gaming phone under 30,000 के फोन बताने वाला हू । इसमे सिर्फ गेमिंग ही नहीं |best camera, best display, best design, आदि जेसी चीजों को भी ध्यान मे रखकर इस पोस्ट को लिखा गया है ।
Table of Contents
1.Poco F6 Full Specification 2024
1.1 Display
POCO F6 डिस्प्ले की अगर बात की जाए तो इसमे आपको 1.5 K अमोलेड डिस्प्ले मिलती है ।जो की 120hz के रेफ़रेस रेट 480 hz तक TUCH SAMPLING रेट , 2400 पीक ब्राइट्निस के साथ मिलती है । इसमे आपको 68.7 बिलियन कलर देखने को मिलेंगे जो आपके सोशल मीडिया देखने मे चार चाँद लगा देगा ।
1.2 Performance
POCO F6 प्रोसेसर की बात की जाए तो Snapdragon 8s Gen 3 Processor एक एस प्रोसेसर है जिसका जोई जबाब नहीं । इससे आप कितनी भी गेमिंग करो लेग का कोई इशू नहीं होगा इसका अंतुतु स्कोर 1.5M प्लस ओर ये प्रोसेसर 4nm TSMC के साथ आता है । ओर आप इससे 90fps GAMING तक कर सकते हो ।
1.3 Camera
Poco f6 मे आपको 50MP ओर 8MP का केमेरा मिलता है जो की Sony का है जिससे आपको बहुत अच्छी अच्छी फोटो क्लिक कर सकते हो । इतना ही नहीं आप 50MP से 4K 60fps HDR10+ ओर 4K 30fps विडिओ रिकार्ड कर सकते हो । ओर इसमे आपको Ai Erase का Future’s भी मिलता है जिससे अगर आपको अपने पीछे से किसी को हटाना हो या फिर किसी पार्ट को हटाना है । तो आप आसानी से हटा सकते है।
1.4 Battery And Charger
इसमे आपको 90 W Turbocharger मिलता है जो की आपके फोन को मे 0 से 50% चार्जिंग मात्र 11 मिनट मे कर देगा । ओर इसकी battery 5000Mah जो आपको 1-2 दिन का बैकअप आराम से निकाल कर दे देगा ।
2.Samsung galaxy s21 FE
वेसे तो Samsung galaxy s21 FE 2021 का मॉडल है । पर आज भी इसमे आने वाले एसे एसे फ्यूचर इस रेंज मे किसी भी फोन मे नहीं है । इसलिए मेने इसे इस लिस्ट मे रखा है।
2.1.Display
samsung galaxy s21Fe में आपको डायनामिक अमोलेड 2x 120hz और hdr10+ का सपोर्ट भी मिलता है और इसमें आपको इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट भी मिलता है। और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस भी मिलता है और सैमसंग की डिस्प्ले की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। और सैमसंग ही apple को डिस्प्ले देता है।
2.2.Performance
- Qualcomm Snapdragon 888 5G 5nm प्रोसेस के साथ आता है । ऑक्टा-कोर (1×2.84 GHz Cortex-X1, 3×2.42 GHz Cortex-A78, 4×1.80 GHz Cortex-A55)
- Exynos 2100 5nm प्रोसेस के साथ आता है । ऑक्टा-कोर (1×2.9 GHz Cortex-X1, 3×2.80 GHz Cortex-A78, 4×2.2 GHz Cortex-A55) GPU: Mali-G78 MP14
2.3.Main Camera
आपको इसके साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। 12 MP (wide) 8 MP (telephoto, 3x optical zoom) 12 MP (ultrawide) जिससे आप 4K @30/60fps, 1080p @30/60/240fps, 720p @960fps, HDR10+, gyro-EIS
2.3.Selfi camera
32Mp (wide) सेल्फ़ी कैमरा से आप 4K@30/60fps, 1080p@30/60fps, gyro-EIS तक विडिओ रिकार्ड कर सकते हो ।
2.4.Battery
Battery आपको इसमे 4500mah की मिलती है । जो आपको आराम से एक दिन का बैकअप निकाल कर दे देगा । ओर इसमे 25 वाट की चार्जिंग सपोर्ट करती है । ओर 15 वाट का वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करती है । ओर इसमे रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी है, पर इसमे एक प्रॉबलम है। इसके साथ आपको चार्जर नहीं मिलता । वो आपको अलग से लेना होगा । चार्जर को खरीदने की लिंक मे नीचे दे दूंगा
3. Infinix GT 20 Pro
3.1 Display
इसमे आपको 6.78 इंच के साथ फूल hd प्लस अमोलेड पेनल मिलता है,। जोकी 1080×2436 का हाई रेसोल्यूशन के साथ आता है। ओर इसमे आपको 1b कलर देखेने को मिलेंगे । ओर 144hz के साथ आपको 1300 निट्स के पीक ब्राइट्निस मिलेगी ।
3.2 Performance
परफॉरमेंस की अगर बात की जाए । मीडियाटेक डेमीनसेटी 8200 अल्टमिट 4nm बेस्ट प्रोसेसर मिलता है । जो आपको 60fps ओर 90fps तक की गेमिंग सपोर्ट करता है ।
3.3 Camera
इसमें आपको बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। मुख्य कैमरा 108 MP (wide, OIS) 2 MP (macro), 2 MP (depth)
और अगर सेल्फी कैमरा की बात की जाए तो 32 MP (wide)
3.4 Battery
इसमे आपको 5000mah की बैटरी मिलती है जो 45 वाट की चार्जिंग को सपोर्ट करता है , ओर चार्जर बॉक्स के साथ आता है ।
क्या आप भी घर बेठे अपना बिजनस सुरू करना चाहते है तो क्लिक करे
4. Realme GT 6
4.1 Display
इसमें आपको 6.78 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है और 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1264 x 2780 पिक्सल का है।
4.2 Performance
अगर प्रोसेसर की बात की जाए तो । Realme GT 6 में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट के साथ मिलता है, जो 4nm बेस्ट प्रोसेस मिलता है1। इसमें ऑक्टा-कोर CPU और Adreno 735 GPU है
4.3 Camera
- Realme GT 6 में ट्रिपल कैमरा सेटअप है ।
- मैन कैमरा: 50MP Sony LYT-808 OIS
- 2ndअल्ट्रावाइड कैमरा: 8MP Sony IMX355
- 3rdटेलीफोटो कैमरा: 50MP Samsung S5KJN5
- सेल्फ़ी कैमरा : सेल्फी के लिए इसमें 32MP Sony IMX615 कैमरा है
4.4 Battery
बात की जाए इसकी बैटरी की 5500mah की बैटरी मिलती है, जो 120 वाट सुपरवूक चार्जिंग को सपोर्ट करती है । कंपनी का दावा है कि यह 10 मिनट में 1-50% चार्ज हो सकता है पर एसा कंपनी का कहना है न की मेरा ।
5. Poco X6 Pro
5.1 Display
POCO X6 PRO का डिज़ाइन की बात की जाए तो बहुत ही अछि है। इसमें आपको 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है । जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है । और HDR10+ सपोर्ट करता है । फोन के फ्रंट मे गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरछा मिलती है । और बैक प्लास्टिक या सिलिकॉन पॉलिमर (इको लेदर) के साथ आती है । यह फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे धूल और पानी के छींटों से पर्टेक्ट होता है ।
5.2 Camera
- POCO X6 PRO में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है
- 64 MP का मैन कैमरा (OIS सपोर्ट के साथ)
- 8 MP का अल्ट्रावाइड कैमरा
- 2 MP का मैक्रो कैमरा
- सेल्फी के लिए इसमें 16 MP का फ्रंट कैमरा है । यह फोन 4K@30fps और 1080p@60fps वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है ।
5.3 Performance
POCO X6 PRO फोन में पको MediaTek Dimensity 8300 Ultra चिपसेट मिलता है । जो 4nm प्रोसेस पर के साथ आता है । इसमें ऑक्टा-कोर CPU भी है जिसमें 1×3.35 GHz Cortex-A715, 3×3.20 GHz Cortex-A715, और 4×2.20 GHz Cortex-A510 कोर शामिल हैं1। यह फोन गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बहुत ही उपयुक्त है । ओर आप इसमे 90fps तक की गेमिंग कर सकते हो ।
5.4 Battery
POCO X6 PRO में 5000mAh की बैटरी मिलती है । जो 67वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है । कंपनी का दावा है कि यह फोन 45 मिनट में 100% चार्ज हो सकता है .
तो ये थे कुछ top 5 best 60fps gaming phones under 30000 अगर इस आर्टिकल के बारे मे कोई सिकायत हो या फिर आप मुझसे कुछ पूछना चाहते हो तो आप नीचे कमेन्ट करके पुच सकते हो ।
Thank You