Facebook page bnakar paise kaise kamaye/How to Create a Facebook Page and Earn Money Best Monetization in 2024?
Introduction
हैलो दोस्तों आज के इस डिजिटल दोर की दुनिया मे पैसे कमाना तो आसान है पर कमाना कैसे है । वो हर किसी को नहीं पता है । क्युकी हर कोई आधी अधूरी जंकारिया देता है। इसलिए आज मे आपके लिए पूरी जानकारी रिसर्च करके लेके आया हु । जी हा मे बात कर रहा हु Facebook page bnakar paise kaise kamaye आज मे आपको इसके बारे मे सारी जंकारिया दूंगा । की Facebook page bnakar paise kaise kamane hai ओर इसे monitization करने के कितने तरीके है । तो चलिए सुरू करते है ।
Table of Contents
Step 1: Facebook page kaise banaye?
1.1 अपने फेस्बूक अकाउंट मे लॉगिन करे
सबसे पहेले आप अपने फेस्बूक अकाउंट मे लॉगिन करे / अगर आपके पास फेस्बूक अकाउंट नहीं है तो आप पहले एक फेस्बूक अकाउंट बना ले ।
1.2 अपने पेज को नेविगेट कैसे कर ?
लॉगिन करने के बड़ टॉप राइट कॉर्नर में ‘मेन्यू ‘ इकॉन पर क्लिक करे ओर पेजस ऑप्शन सलेक्ट करे ।
1.3 अपना एक नया पेज कैसे बनाए ?
क्रीऐट न्यू पेज ; बटन पर क्लिक करे । यहा आपको अपने पेज का नाम ओर वो किस केटेगरी का है उसके बार में ओर डिस्क्रिप्शन एंटेर करनी होगी । पर आपको इस बात का ध्यान रखना है । की पके पेज का नाम ओर केटेगरी आपके बिजनस या फिर आपके निचेस से जुड़ा होना चाहिए ।
1.4 अपने फेस्बूक पेज पर फोटो ओर कवर फोटो कैसे लगाए ?
प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करे वहा आपको एडिट का ऑप्शन मिलेगा । जिससे आप अपनी प्रोफाइल को बदल सकते है । ओर उसके पीछे आपको कवर फोटो एडिट का ऑप्शन भी मिल जाएगा । उसे भी आपको चेंज कर सेना है।
पर आपको ये याद रखना है की आप अपने फोटो ओर कवर फोटो को एसा लगाए जो आपके बिजनस या फिर आपके बारे मे दर्शाता हो । ओर फोटो की क्वालिटी हाई होनी चाहिए ।
1.5 अपने फेस्बूक पेज की इनफार्मेशन भरे ?
आपको अपने पेज की इनफार्मेशन भरनी है। जैसे की contact details, website link, location, aur business hours.ये आपके फॉलोवर्स यानि आपकी ऑडियंस को आपके बारे मे जानने मे उसकी मदद करेगी जिससे आपको अपनी केटेगरी के हिसाब से ऑडियंस मिल जाएगी
Step 2: Build Your Audience
2.1 इन्वाइट फ़्रेंड्स एण्ड फेमिली
सुरुआत मे सबको 0 से सुरू करना होता है । इसलिए आपको अपने फ़्रेंड्स ओर फॅमिली को इन्वाइट करना है । ये आपकी सुरुआती दोर मे आपके पेज के फॉलोवर्स बढ़ाने मे आपकी काफी मदद करगा ।
2.2 Share Valuable Content
आपको रेगुलरली वैल्यूबल ओर इंटरएस्टेड कंटेन्ट शेयर करना होगा। ओर ये कंटेन्ट आपके ऑडियंस के इंटेरेस्टस के हिसाब से होना चाहिए जैसे आप टेक वीडियोज़ बनाते हो । तो आपको टेक वीडियोज़ ही अपलोड करनी है । कंटेन्ट टाइप्स पोस्ट/इमेजस/ वीडियोज़/ ओर लाइव सेशन/
2.3 Engage with Your Audience
आपको अपने फॉलोवर्स के मेसेजेस ओर कमेन्ट का रिप्लाइ टाइम पर देना है । जिससे आपकी ऑडियंस आपसे घुल मिलने मे आसान रहेगी । ओर ये आपके पेज की एन्गैज्मन्ट को रीच को ओर दिखाता है ओर बढ़ाता है ।
ये पढ़े : Gromo aap se paise kaise kamaye
Step 3: Monetize Your Facebook Page
3.1 Eligibility Criteria
फेस्बूक मोनेटीजटीऑन के लिए कुछ नियम है जिन्हे आपको फुलफ़ील करना होगा तभी आप फेस्बूक मोनेटीजटीऑन के योगए रहेंगे ।
Minimum 10,000 followers
30,000 one-minute views on videos that are at least three minutes long in the last 60 days
Page must adhere to Facebook’s Community Standards and Monetization Policies
3.2 Apply for Monetization
मेटा बिजनस स्वीट पर लॉगिन करे ओर मोनेटीजटीऑन टेब पर क्लिक करे । जैसे ही आप क्लिक करते है आपको अपने पेज की योग्ता पता चल जाएगी की वो मोनेटीजटीऑन के लिए योगए है या नहीं ।
3.3 In-Stream Ads
अगर आपका फेस्बूक पेज मोनेटीज़ हो जाता है । तब आपको इन-स्ट्रीम ads को चालू करना है जो आपके विडिओ के बीच-बीच दिखाए जाएंगे । ये ads आपको एक अच्छी income generat करने मे आपकी हेल्प करेंगे ।
3.4 Fan’s Facebook Stars
अगर आप गेमिंग करते है तो आपको स्टार्स फीचर को इनैबल करना होगा जिससे आपके लाइव के दौरान आपको अपने फॉलोवर्स स्टार्स भेज सके जिससे आपको एक ओर रेविन्यू जेनरैट होगा ।
Step 4: Additional Monetization Strategies
4.1 Affiliate Marketing
फेस्बूक पेज के थ्रू से किस भी प्रोडक्ट को प्रोमोट करके एक अच्छी कमिशन अर्न कर सकते हो । ये आपके अडिश्नल अर्निंग का तरीका है फेस्बूक पेज से |
4.2 Sponsored Content
आपको कॉमनी ओर ब्रांड से जुड़कर उनके लिए सपोनसॉर्ड पोस्ट बनानी है । यह पोस्ट आपके फॉलोवर्स को एक वालूबले इनफार्मेशन मिलेगी ओर आपको पैसे भी मिलेंगे इस काम के ।
Pros and Cons of Facebook Page Monetization
1.Pros
फेस्बूक पूरी दुनिया मे फेला है । ओर आपको दुनिया भर के फॉलोवर्स भी मिलते है ।
Multiple Monetization Options: फेस्बूक पर आपको कई तरह के मोनेटीजटीऑन के ऑप्शन मिलते है । जैसे [In-stream ads, fan subscriptions, stars, affiliate marketing, aur sponsored content ]
Engagement: फेस्बूक पर आपको हाई एंगगेमेंट रेट मिलती है । जिससे आपका कंटेन्ट विरल होने के चांस बड़ जाते है ;
2. Cons
Time-Consuming: फेस्बूक पेज से पैसे कमाना तो आसान है । पर आपको रेगुलर कंटेन्ट बनाना होगा तभी आप अपना फेस्बूक पेज के फॉलोवर्स को बढ़ा सकते है ;
Algorithm Changes: फेस्बूक के ऐल्गरिदम बार बार चेंग होता रहता है । इसमे एवरी 6 मन्थ या 3 मन्थ मे पॉलिसी अपडेट आते रहते है । जो आपके फेस्बूक पेज को अफेक्ट कर सकते है ।
Monetization Criteria: वैसे तो मोनेटीजटीऑन करने मे कोई बड़ी बात नहीं है , फिर भी बहुत सारे लोग इसे फुलफ़ील नहीं का पाते है ।
Competition: फेस्बूक एक बहुत पुराना प्लेटफॉर्म है इसलिए इसपर बहुत सारे क्रीऐटर है जिससे इसका काम्पिटिशन बहुत ज्यादा है ।
FAQs
Q1: फेसबुक पेज से कमाई करने में कितना समय लगता है?
A1: यह आपके ऊपर निर्भर करता है । की आप अपनी ऑडियंस को कैसे कंटेन्ट प्रवाइड करते हो आपको अपने कंटेन्ट को quality, consistency, aur audience engagement देनी है। जिससे आपको पैसे कमाने मे ज्यादा टाइम नहीं लगेगा । ओर इसमे लगभग 6 महीने से लेकर एक साल तक लग सकती है ।
Q2: क्या मैं 10,000 से कम फॉलोअर्स वाले फेसबुक पेज से कमाई कर सकता हूं?
A2: दुर्भागए से आप अपने फेस्बूक पेज को मोनेटीजटीऑन करने के लिए आपको कम से कम आपके पेज पर 10000 फॉलोवर्स होने चाहिए ।
Q3: फेस्बूक पेज मोनेटीजटीऑन के लिए सबसे बेस्ट कंटेन्ट कोन सा है ?
A3: अगर फेस्बूक की माने तो आपको Engaging videos, live streams, and high-quality posts करनी चाहिए । जो आपके ऑडियंस के इन्टरेस्ट के अकॉर्डिंग हो । ये बेस्ट कंटेन्ट है जिससे आपको जल्दी ही मोनेटीजटीऑन का अप्रूवल मिल जाएगा ।
Q4: मैं अपने फेस्बूक पेज के फॉलोवर्स को जल्दी कैसे बड़ा सकता हु ?
A4: अपने फॉलोवर्स बढ़ाने के तरीके है । रेगुलर वीडियोज़ ओर पोस्ट करनी होगी ओर कभी कभी आपको अपनी ऑडियंस के लिए लाइव आके उनसे बात करनी होगी जिससे आपकी ऑडियंस आपसे जुड़ी रहे अगर आप एसा करते है तो आपके फॉलोवर्स जल्दी जल्दी बढ़ने लगेंगे ।
Q5: क्या फेसबुक पेज मोनर्टीजटीऑन में कोई रिस्क शामिल है?
A5: हाँ, फेस्बूक का ऐल्गरिदम चेंजेस ओर उसकी पॉलिसी वाइअलैशनस की वजह से आपका फेस्बूक पेज मोनेटीज़सन रद्द हो सकता है । आपको ये पक्का करना है की आप Facebook’s Community Standards ओर Monetization Policies का पालन कर रहे हो ।
Conclusion
आज हमने facebook page bnakar paise kaise kamaye इसके बारे मे इन डेप्थ जाना ओर हमने ये भी जाना की facebook page bnakar paise kamane के तरीकों के बारे मे स्टेप – स्टेप गाइड किया है । तो दोस्तों आपको ये आर्टिकल कैसे लगा अपनी राय नीचे कॉममेट मे जरूर देना जिससे मुझे आगे ओर कंटेन्ट बनाने मे मोटवैशन मिलेगी ।
अगर ये पोस्ट आपको पसंद आया है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है । धन्यवाद |