PeoplePerHour Kya Hai? Freelancers Ke Liye Complete Guide in hindi
आज कल गिग एकोनोमी काफी तेजी से बड़ रही है । PeoplePerHour जैसे प्लेटफॉर्म फ्रीलैन्सर को बिजनस से कॉननेट करने के लिए बेस्ट प्लेटफॉर्म बन चुका है
अगर आप PeoplePerHour से सुरुआत करना चाहते हो ल या फिर बस आपको जानना है की ये काम कैसे करता है । तो PeoplePerHour आपको गाइड करता है । सारी जंकारिया देता है की कैसे काम करना है ।
चाहे आप फ्रीलैन्सर हो या फिर आपका बिजनस हो । या[ क्लाइंट ढूंढ रहे हो या फिर आप कोई एक्सपर्ट ढूंढ रहे हो अपने बिजनस के लिए । PeoplePerHour no.1 प्लेटफॉर्म जानकारी देने के मामले मे ।
1.PeoplePerHour Kya Hai
आज की इस टेक्नॉलजी वाली दुनिया मे फरीलेन्सिनग मैन्स्ट्रीम होती जा रही है। PeoplePerHour एक एसी वेबसाईट है जो फ्रीलैन्सर को कंपनी से डायरेक्ट लॉंग टर्म ओर शॉर्ट टर्म के लिए कॉननेट कर देता है जिससे कंपनी का भी हो जाता है ओर फ्रीलैन्सर जो एक वर्क भी मिल जाता है ।
इसपर सभी प्रकार के फ्रीलैन्सर मिलते है , जैसे की graphic designers, content writers, software developers, marketing specialists आदि जैस फ्रीलैन्सर मिलते है आपको अगर कोई काम हो तो आप भी अपना काम करवा सकते हो ।
PeoplePerHour बिजनस को इजाजत देता है । की वो फ्रीलैन्सर को उनके हुनर के बेस घंटों के हिसाब से पैसे दे । ओर फ्रीलैन्सर भी अपने हिसाब से प्रोजेक्ट्स भी डुंड सकते है।
2.PeoplePerHour को क्यू चुनना चाहिए ?
मार्केट मे कई प्लेटफॉर्म है फ्रीलैन्सिंग करने के लिए । जैसे Upwork, Fiverr, aur Freelancer.com आदि । पर आपको PeoplePerHour ही क्यू चुनना चाहिए ? कुछ खास रीज़न है ।
a. Freelancers के लिए :
Global Opportunities: PeoplePerHour एक एस प्लेटफॉर्म है । जो फ्रीलैन्सर्स को पूरी दुनिया के बिजनस से जोड़ता है। जिससे उन्हे उनसे इंटरनेशनल प्रोजेक्टस मिल सकते है । जिससे एक अच्छा खासा पैसा मिल सकता है ।
Hourly ya Fixed Price Projects: PeoplePerHour से ये डिसाइड कर सकते है । आपको हर घंटे के के हिसाब से पैसे चाहिए या फिर आपको फिक्स रखना है।
Flexible Work Hours: इसमे आपको कोई फिक्स टाइम के लिए काम नहीं करना । जैसे आप जॉब मे करते हो । आपको पान अतिमे खुद चूस करना है । ओर अपने काम की रेट भी आप को सेट करनी है। की आपको हर घंटे कितने पैसे चाहिए ।
b. Clients के लिए :
Access to a Talent Pool: PeoplePerHour हर बिजनसस के लिए फ्रीलैन्सर की लाइन लगा देता है । ताकि एक बिजनस को उसके लिए बेस्ट फ्रीलैन्सर मिल सके ओर उसका काम ठीक से हो पाए ।
Affordable Pricing: ओर यहा फ्रीलैन्सर अपने रेट काम ऑफर करते है जिससे क्लाइंट को काम पैसों मे अच्छा काम कर के दे देता है । इससे क्लाइंट की कुछ सैविंगस का फायदा भी हो जाता है ;
3.PeoplePerHour पर कैसे sign up karein?
Gromo app se paise kaise kamaye in hindi 2024
PeoplePerHour पर साइनउप करना बहुत आसान है। चाहे आप फ्रीलैन्सर हो या फिर आप बिजनस जो जॉब पोस्ट करना चाहते हो ।
a. Freelancers के लिए ।
PeoplePerHour Website Visit करे : वेबसाईट पर जाए ओर फ्रीलैन्सर साइनउप पर क्लिक करे ।
अपनी प्रोफाइल बनाए : अपनी जंकारिया भरे जैसे की आपण नाम ओर ईमेल ओर अपना हुनर (profession)
Skills सेट करे : फिर आप अपनी स्किल्स या सर्विसेज़ चुन्नी है । ओर आपको अपनी स्किल्स या फिर सर्विसेज़ ध्यान से चुन्नी है । जिससे आपको क्लाइंट आसानी से ढूंढ सके ।
Hourly Rate सेट करे : आपको अपने काम से हिसाब से एक रेट सेट करनी होती है की आपको अपने काम से हर घंटे के कितने रुपए चाहिए । पर आपको इस चीज पर ध्यान देना है। की रेट ज़्यादा ना हो ओर ना ही ज्यादा कम आपको मिनमम 10डॉलर मेक्सिमउम 12डॉलर इससे न तो ज्यादा ओर नाही कम ।
Approval के लिए समिट करे : फिर आप अपनी प्रोफाइल को अप्रूवल के लिए भेज देना PeoplePerHour की टीम आपकी प्रोफाइल को चेक करेगी ओर अप्रूव्ड करेगी ।
b. Clients के लिए :
Website पर जाए ओर क्लाइंट के तौर पर साइनउप करे : वेबसाईट पर जाते ही आपको I’m a Buyer पर क्लिक करके अकाउंट बना लेना है ।
Job post करे : साइनउप करते ही आप जॉब पोस्ट कर सकते है । बस आपको जॉब मे अपनी जानकारी देनी है । की आपको क्या काम करवाना है। ओर आपका क्या बजट है । ओर देयडलिनेस
Freelancers को कैसे सर्च करे : अगर आप जॉब पोस्ट नही करना चाहते तो आप अपने प्रोजेक्ट के हिसाब से किसी भी फ्रीलैन्सर को ढूंढ के अपना काम करवा सकते हो ।
4.Clients जॉब कैसे पोस्ट करे ?
PeoplePerHour पर जॉब पोस्ट करना बहुत आसान है ।
Descriptive Title चुने : आपको जो काम करवाना है । उसका एक टाइटल चुने जिससे फ्रीलैन्सर को क्लेयरली अंदाज हो जाए की आपको क्या काम करवाना है । जैसे Logo Design, Video Editing . Data Entry. आदि /
Work की इंडेप्थ जंकारिया दे : जितना हो सके आपको अपनी जॉब के बारे मे लिखना है । जैसे आपको अपने काम के माइल्स्टोनस ओर आपको काम कब ओर कितनी तारीख तक चाहिए ।
Budget सेट करे : आप अपने काम का फिक्स प्राइस सेट कर सकते हो । या फिर अलग अलग रेट के प्रपोसल्स के लिए पोस्ट कर सकते हो ।
Proposals चेक करे : जब कोई फ्रीलैन्सर आपको प्रपोज़ल भेजता है तो आपको चेक करना है । उसकी पिछले काम उसकी रेटिंग आप उस बिहाफ़ पर उसे काम दे करते हो ।
Clearly बात करे : फ्रीलैन्सर के साथ बात अपनी क्लेयरली रखे ताकि प्रोजेक्ट सही डिरेक्शिन मे चले ।
5.Freelancers के कुछ success के लिए टिप्स ?
हो सकता है । आपको काम न मिले ओर आप फैल हो जाए । तब आपको PeoplePerHour की कुछ ये टिप्स एण्ड ट्रिक्स फॉलो करनी है
a. एक स्ट्रॉंग प्रोफाइल बनाए :
आपको ये याद रखना है । की आपका प्रोफाइल ही आपका वर्चुअल रेज़मै होता है । तो आप अपनी प्रोफाइल को कम्प्लीट ओर प्रोफेशनल हो । एक प्रोफेशनल फोटो ओर डेटाइलेड बाइओ ओर अपने हुनर ओर अपने पिछले काम के बारे मे (अगर अपने पहले काम किया हो तो )
b. Tailored Proposals भेजे :
सादा प्रपोसल्स भेजने के बजाए आपको कुछ अलग ओर कुछ खास प्रपोज़ल भेजना है । जॉब से जुड़ा हुआ । की आप उस काम के लिए क्यू बेस्ट है ।
c. Competitive बने :
आपको अपनी रेट सेट करनी है लेकिन वो मार्केट के हिसाब से हो जिससे आपको ज्यादा काम ओर आपका इक्स्पीरीअन्स ओर पोसीटिव रिव्यू बढ़ेंगे ।
6. Payment Methods ओर Security?
PeoplePerHourआपको सैफ ओर सिक्युर पेमेंट सिस्टम देता है । जिसमे कई पेमेंट ऑप्शन है ।
PayPal: इस प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा उसे होने वाला पेमेंट मथोड है ।
Bank Transfer: क्लीनट्स ओर फ्रीलैन्सर डायरेक्ट बैंक ट्रैन्स्फर opt भी कर सकते है ;
Escrow System:PeoplePerHour पेमेंट को एस्क्रो मे होल्ड कर लेता है । ताकि दोनों पार्टिस सैटिस्फाइड न हो जाए । जिससे कुछ भी छुपा न रहे । ओर पेमेंट भी सिक्युर हो ।
7.PeoplePerHour के Advantages ?
इसे बहुत कारण जिससे फ्रीलैन्सर ओर क्लाइंट को PeoplePerHour पसंद है ।
Diverse Range of Freelancers: क्लाइंट को दुनिया भर के प्रोफेशनल फ्रीलैन्सर का एक्सेस मिलता है जो अलग -अलग हुनर ओर अनुभव के होते है ।
User-Friendly Interface: फ्रीलैन्सर ओर क्लाइंट दोनों के लिए PeoplePerHour एक आसान ईजी तो उज वेबसाईट है ।
Global Exposure: फ्रीलैन्सर को इंटरनेशनल प्रोजेक्ट देता है । जिससे उसके करिअर को आगे बढ़ाने मे उसकी हेल्प करता है
8.Disadvantages ओर Limitations
लेकिन कोई भी प्लेटफॉर्म कितना भी परफेक्ट हो उसमे कुछ लिमिटाइऑनस होती है । PeoplePerHour पर भी कुछ लिमिटैशन है ।
Commission Fees:
फ्रीलैन्सर को जो भी काम मिलता है । तो हर एक काम के बदले मे फ्रीलैन्सर को कुछ कमिशन PeoplePerHour को देनी पड़ती है ।
Competitive Market: प्लेटफॉर्म पर इतने सारे फ्रीलैन्सर होने के कारण नए लोगों को टिक पान आसान नहीं है ।
Delayed Payments: कभी कभी पेमेंट लेट हो जाता है । जबकि PeoplePerHour सिक्युर पेमेंट इन्शुर करता है
9. Frequently Asked Questions
a. क्या PeoplePerHour उज करना फ्री है ?
PeoplePerHour को जॉइन करना फ्री है । लेकिन फ्रीलैन्सर को जॉब पर सर्विस फी देनी होगी । ओर क्लाइंट को भी कुछ प्रीमिमउम फीचर्स के लिए फीस देनी पड़ती है ।
b. PeoplePerHour Payment कितने टाइम मे मिलता है ?
फ्रीलैन्सरसर को प्लेटफॉर्म के एस्क्रो सिस्टम के मद्धएम से पेमेंट मिलती है । जब क्लाइंट आपके काम को अप्रूव करता है । तब आपका पटमेंट आपको रिलीज कर दिया जाता है । इस काम मे कुछ दिन लग सकते है ।
c. क्या beginners PeoplePerHour join कर सकते है?
हाँ PeoplePerHour हर लेवल के फ्रीलैन्सर का स्वागत करता है । लेकिन बेगीननर्स को ज्यादा कॉमपीटीऑन का सामना करना पड़ता है । ओर उन्हे एक अपना पोस्तफिलिओ स्ट्रॉंग बनाना चाहिए ताकि उन्हे क्लीनट्स मिल सके ।
10.Conclusion
मेरा : PeoplePerHour फ्रीलैन्सरस ओर बिजनसस के लिए कीमती प्लेटफॉर्म है । ये दुनिया भर मे फैले यूजर फ़्रेंडली इंटरफेस ओर ओर सिक्युर पेमेंट सिस्टम इसे एक अच्छा प्लेटफॉर्म बनाता है
स्किल्ड प्रोफेशनलस को क्लाइंट से कनेक्ट करता है । चाहे आप एक बिजनसस हो जो क्वालिटी टेलेंट ढूंढ रहा हो । या फिर आप फ्रीलैन्सर हो जो क्लाइंट बेस को ग्रोव करना चाहते हो । PeoplePerHour तलाश लायक है
मेने इस ब्लॉग पोस्ट मे PeoplePerHour Kya Hai? ओर PeoplePerHour को कैसे उस करना है आपको इंडेप्थ समझा दिया है लेकिन अगर मे कुछ भूल गया हु । तो आप मुझे कमेन्ट के जरिए बता सकते है । ओर अगर ये ब्लॉग पोस्ट आपको इंफोरमेटिव लगा तो शेयर जरूर कर देना /